设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >आज का चंद्र ग्रहण >फायरिंग से फिर दहला अमेरिका, साउथ कैलिफोर्निया में आरोपी ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत 正文

फायरिंग से फिर दहला अमेरिका, साउथ कैलिफोर्निया में आरोपी ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत

来源:कहां पर मिलेगा编辑:आज का चंद्र ग्रहण时间:2023-09-23 23:01:27
अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. अब साउथ कैलिफोर्निया में एक हाउस पार्टी के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई,फायरिंगसेफिरदहलाअमेरिकासाउथकैलिफोर्नियामेंआरोपीनेबरसाईंताबड़तोड़गोलियांतीनलोगोंकीमौत जबकि दो लोग घायल हो गए.पुलिस के मुताबिक फायरिंग दक्षिण-पूर्व लॉस एंजिल्स काउंटी में स्थित डाउनी में लीड्स स्ट्रीट के 8100 ब्लॉक में हुई.एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने देर रात अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. जिसमें चार पुरुष और एक महिला को गोली लगी है. इसमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अभी तक फायरिंग की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.पुलिस के मुताबिक फायरिंग की वजह से मौके पर अफराफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागते नजर आए. आरोपी ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा. इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की जान चली गई है.हाल ही में शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में फ्रीडम डे पर परेड निकाली जा रही थी, तभी अचानक गोलियां चलने लगीं. इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 लोग जख्मी हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक ऊंची बिल्डिंग से यह फायरिंग की गई थी.पिछले महीने वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से तीन किलोमीटर दूर फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें एक पुलिसवाले समेत कई लोग जख्मी हुए थे. बाद में इन जख्मी लोगों में से एक 15 साल के लड़के ने दम तोड़ दिया था.अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका को हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने के लिए उम्र सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 करने की जरूरत है.

相关文章:

相关推荐:

热门文章

0.982s , 14267.3125 kb

Copyright © 2023 Powered by फायरिंग से फिर दहला अमेरिका, साउथ कैलिफोर्निया में आरोपी ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन लोगों की मौत,कहां पर मिलेगा  

sitemap

Top