设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >ताजा समाचार >LPG Cylinder Price: अब तो सब्सिडी भी गई, बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम 正文

LPG Cylinder Price: अब तो सब्सिडी भी गई, बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम

来源:कहां पर मिलेगा编辑:ताजा समाचार时间:2023-09-23 21:24:18
रिकॉर्ड महंगाई (Inflation) के बीच रसोई गैस के बढ़ते दाम से आम लोग हलकान हैं. एक दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Prices) फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए हैं. यह पहले से परेशान आम लोगों के लिए बुरी खबर बनकर सामने आई. रसोई गैस के दाम में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आई है. ऐतिहासिक आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले आठ साल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम करीब ढाई गुना बढ़ गए हैं.सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार,अबतोसब्सिडीभीगईबीतेसालमेंगुनाबढ़ेरसोईगैसकेदाम मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. ताजी बढ़ोतरी के बाद 14.2 kg वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह देखें तो घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 kg सिलेंडर के दाम बीते आठ साल में करीब 157 फीसदी बढ़े हैं.पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हुआ है. साल भर पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में इससे पहले 19 मई को बढ़ोतरी की गई थी. तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था. इससे पहले 22 मार्च को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आई थी.दिल्ली की बात करें तो 01 मार्च 2014 को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410.50 रुपये थी. इसके एक साल बाद यानी मार्च 2015 में इसकी कीमत बढ़कर 610 रुपये हो गई. अगले एक साल में क्रूड की घटती कीमतों से फायदा हुआ और मार्च 2016 में घरेलू सिलेंडर की कीमत 513.50 रुपय पर आ गई. मार्च 2017 में इनका दाम बढ़कर 737.50 रुपये हो गया. इस साल मार्च में इनकी कीमतें 899 रुपये थीं. अब रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है.आपको बता दें कि मोदी सरकार ने मार्च 2015 से घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने की पहल शुरू की थी. लोगों को तब हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे. कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई. इससे पहले सरकार ने लोगों से स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने क मुहिम की शुरुआत की थी. हालांकि महामारी के दौर में सब्सिडी सभी के लिए समाप्त हो गई. अब सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है.
热门文章

1.1139s , 14268.3828125 kb

Copyright © 2023 Powered by LPG Cylinder Price: अब तो सब्सिडी भी गई, बीते 8 साल में 2.5 गुना बढ़े रसोई गैस के दाम,कहां पर मिलेगा  

sitemap

Top