设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >बाराबंकी न्यूज़ आज तक >केंद्र ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर 正文

केंद्र ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर

来源:कहां पर मिलेगा编辑:बाराबंकी न्यूज़ आज तक时间:2023-09-23 23:20:38
कोरोना महामारी का असर कुछ कम हुआ है. पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखेंतो पीक के मुकाबले आज 79% केस कम हैं. हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई है. 7 मई को 4 लाख 14 हजार केस आए थे. वहीं मौजूदा समय में देखें तोकेस एक लाख से भी कम हो गए हैं. तीन अप्रैल के बाद मंगलवार को सबसे कम कोरोना के केस आए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पॉजिटिविटी रेट की बातकरें तो वीकली अब यह 6.3% हो गयी है. जबकि 4 से 10 मई के दौरान यह 21.4% थी. पहले के मुकाबले 70% पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 23.62 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 3.06 करोड़ डोज दी जा चुकी है.वहीं नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को 74 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर जारी कियाहै. इसमें 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ कोवाक्सिन शामिल हैं. इसके अलावा सरकार नेबायोलॉजिकल ई लिमिटेड केटीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है,केंद्रनेकोविशील्डकीकरोड़औरकोवैक्सीनकीकरोड़डोजकादियाऑर्डर जो सितंबर तक उपलब्ध होगी. सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है.पॉल ने आगे बताया कि निजी अस्पतालों के लिए टीकों की कीमत वैक्सीन निर्माताओं द्वारा तय की जाएंगी. वहीं राज्य निजी क्षेत्र द्वारा कुल मांग की निगरानी करेंगे. जिसका अर्थ है कि वे देखेंगे कि उसके पास सुविधाओं का कितना नेटवर्क है, और उसे कितनी खुराक की आवश्यकता है.वहीं वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइडलाइंस पर उन्होंने कहा कि नई गाइडलाइन में 75% वैक्सीन केंद्र प्रोक्योर करेगी. राज्यों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी. राज्यों को आबादी, संक्रमण की स्थिति और उस राज्य में वैक्सीनशन किस रफ्तार से हो रही है और वैक्सीन की बर्बादी कम हो तो उस राज्य को ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की थी कि योग दिवस यानी 21 जून से राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दिया जाएगा.बता दें, भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 86,498 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,96,473 हो गई है. इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 81,466 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई. देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,82,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,73,485 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई.पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.94 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,03,702 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 97,907 की गिरावट आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.29 प्रतिशत है.संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 26वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,73,41,462 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 23,61,98,726 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं.
热门文章

1.4098s , 14269.390625 kb

Copyright © 2023 Powered by केंद्र ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर,कहां पर मिलेगा  

sitemap

Top